पटना एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से मिले एक करोड़ 20 लाख के पुराने नोट

पटना : पटना एयरपोर्टसे आज एकथाईलैंडके नागिरक के पास से एक करोड़ बीस लाख रुपये केपुराने नोट बरामद किये गये. थाई नागरिक इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. फिलहाल आयकर विभाग कीटीम मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये थाई नागरिक के पाससे 500-500के पुराने नोट बरामदहुए है.बतायाजाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 9:17 PM

पटना : पटना एयरपोर्टसे आज एकथाईलैंडके नागिरक के पास से एक करोड़ बीस लाख रुपये केपुराने नोट बरामद किये गये. थाई नागरिक इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. फिलहाल आयकर विभाग कीटीम मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गये थाई नागरिक के पाससे 500-500के पुराने नोट बरामदहुए है.बतायाजाता है कि थाई नागरिक इंडिगो की विमान संख्या 6ई342परसवार होकर दिल्ली से पटना पहुंचा था. आइबी की गुप्त सूचना के आधार परकार्रवाईकरतेहुए सीआइएसएफ और आयकर विभाग की टीम ने विमान में ही जाकरउसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में थाई नागरिक ने कहा किवह महाबोधि मंदिर को दान देने के लिए ले इन रुपयों को ले जा रहा था.हालांकिअपनेदावों को लेकर वह कोई सबूत नहीं नहीं दे पाया.

Next Article

Exit mobile version