पटना : बिहार विधान मंडल परिसर में शुक्रवार को महागंठबंधन के तीनों घटक दल जदयू, राजद और कांग्रेस के सदस्य एक घंटे का सांकेतिक धरना देंगे. विधान मंडल में विपक्ष के रवैये और नोटबंदी से हो रही परेशानी के विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्य धरना देंगे. सदन की कार्यवाही लगातार बाधित होने के विरोध में महागंठबंधन ने धरना देने का निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक इस धरने में महागठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. धरना का आयोजन परिसर में कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा के समीप सुबह 9.30 से 10.30 तक धरना दिया जायेगा.