अब शहर की दिन में दो बार होगी सफाई
कमिश्नर और नगर आयुक्त ने की सफाई व्यवस्था की शुरुआत 45 दिनों में तय होगा सफाई का बेंच मार्क पटना : प्रकाश पर्व पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. इसका उद्घाटन गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान […]
कमिश्नर और नगर आयुक्त ने की सफाई व्यवस्था की शुरुआत
45 दिनों में तय होगा सफाई का बेंच मार्क
पटना : प्रकाश पर्व पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. इसका उद्घाटन गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान से किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पटना सिटी अंचल की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी प्राइवेट कंपनी को दी गयी है. पूरे शहर को कुल 15 जोन में बांटा गया है.
इसमें अाठ जोन की जिम्मेवारी कंपनी की है. बाकी शेष जोन को नगर निगम अपने स्तर से साफ करेगा. प्रतिदिन दिन में दो बार सफाई की जायेगी. नगर आयुक्त प्रतिदिन सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे और समयानुसार सफाई की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी और निगम के अधिकारियों को तय करना होगा कि फिल्ड में जितनी संख्या में लगाया गया है, मौके पर उतने कर्मी मौजूद रहें. किसी भी सूरत में काम नहीं होने पर दोषी पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
45 दिनों तक चलेगा मुहिम, पहले दिन दो सौ कर्मी मैदान में : एक दिसंबर से शहर की सफाई को मुहिम के तौर पर लिया गया है. सभी जोन की जिम्मेवारी सिटी मैनेजर को दी गयी है.
कंपनी कुल आठ सौ कर्मियों को लगाना है. पहले दिन दो सौ मजदूरों को संसाधनों के साथ उतारा गया. इसमें गांधी मैदान, अशोक राजपथ, पटना सिटी अंचल, मालसलामी से लेकर दीदारगंज तक व वार्ड 62, 66 और 67 पर विशेष सफाई चलाया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सफाई मजदूरों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना होगा. इसके अलावा एप्रोच रोड पर सफाई भी करने का निर्देश दिया गया है.
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि प्रकाश पर्व पर विशेष तरह की सफाई रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी रूटों को मैप के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है. एक रूट पर सफाई करने वाले का नाम तय रहेगा, इसके अलावा सफाई के लिए उस रूप पर जाने वाले वाहन भी चिन्हित रहेंगे. पूरी टीम को अपने क्षेत्र में काम की जिम्मेवारी रहेगी.
तीन स्तर का होगा कंट्रोल रूम, वॉकी-टॉकी और रोड स्वीपिंग मशीन : सफाई व निगम संबंधित मिलने वाली सुविधा की माॅनिटरिंग व शिकायत के लिए तीन स्तर का कंट्रोल रूम होगा. इसके लिए पहला निगम मुख्यालय का कंट्रोल रूम, दूसरा प्रत्येक अंचल में कंट्रोल रूप और पटना सिटी में सफाई के लिए लगी प्राइवेट कंपनी कॉल सेंटर खोलेगी. जिस पर आम लोग सफाई या अन्य काम की शिकायत कर सकते हैं. सड़कों की सफाई रोड स्वीपिंग मशीन से होगी.