बैंक में पैसा नहीं रहने पर हंगामा, शटर गिराया

पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित पीएनबी शाखा में गुरुवार को ग्रामीणों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि बैंक में कैश नहीं रहने की स्थिति में पैसा नहीं बांटा जा रहा था. गुरुवार को जब पैसा आया, तो कुछ लोगों को बांट कर कहा गया कि पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:31 AM
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित पीएनबी शाखा में गुरुवार को ग्रामीणों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि बैंक में कैश नहीं रहने की स्थिति में पैसा नहीं बांटा जा रहा था. गुरुवार को जब पैसा आया, तो कुछ लोगों को बांट कर कहा गया कि पैसा खत्म हो गया. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बैंक का शटर गिरा कर कर्मियों को अंदर बंधक बनाने का प्रयास किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक कर्मियों को कार्य करने से रोका और बंधक बनाने की कोशिश की. हालांकि, इसी बीच शाखा प्रबंधक ने दीदारगंज थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस बल वहां पहुंचा और लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया. डिप्टी मैनेजर के लिखित शिकायत भी थाना में दर्ज करायी गयी है.
तीन दिनों से नहीं मिले पैसे, लोगों का एनएच जाम
मनेर. गुरुवार को शेरपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पिछले तीन दिनो से कैश नहीं रहने से ग्राहकों को भुगतान नहीं हो सका है. इससे नाराज सैकड़ों ग्राहक गरुवार को भी हंगामा करते हुए सड़क उतर आये और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ विरोध जताते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया. ग्राहकों का कहना था कि बैंक में तीन दिनों से आ रहे हैं, लेकिन बैंक मैनेजर पैसा नहीं होने की बात कह कर टाल-मटोल कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version