नोटबंदी के बाद से खत्म होने के बजाय तेजी से बढ़ रहा देश में भ्रष्टाचार : तेजस्वी

पटना : बिहार के उपूुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की ओर से की गयी नोटबंदी पर वार करते हुए कहा कि देश में विमुद्रीकरण और डिजटलीकरण के नाम पर जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा किया जा रहा है, वह खत्म होने के बजाय और बढ़ ही रहा है. इसके साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:39 AM
पटना : बिहार के उपूुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की ओर से की गयी नोटबंदी पर वार करते हुए कहा कि देश में विमुद्रीकरण और डिजटलीकरण के नाम पर जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा किया जा रहा है, वह खत्म होने के बजाय और बढ़ ही रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र नये नोटों के आने के बाद बाजार में नकली नोटों के प्रचलन पर लगाम लगाने की भी बात कह रही है, लेकिन देश के विभिन्न स्थानों पर नये नोट आने के बाद उसके नकली नोटों का जखीरा भी बरामद किया गया है.
गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर भ्रष्टाचार कम करने के बजाय बढ़ा दिया है. नोटबंदी के बाद बेंगलुरु में बरामद किये गये नकली नोटों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का पैसा ही जनता को नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पिछले दरवाजे से अमीरों को चार-चार करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जबकि गरीब और आम जनता पैसे-पैसे के लिए मोहताज है.

Next Article

Exit mobile version