पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरा चरण सात दिसंबर से शुरू होगा. सात दिसंबर को वे अररिया, आठ दिसंबर को किशनगंज, नौ दिसंबर को पूर्णिया और कटिहार में रहेंगे. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आइजी, डीआइजी, डीएम और सभी एसपी को जारी निर्देश में कहा गया है कि तीसरे चरण के जिलों में 10.30 बजे से 12.30 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल का मुख्यमंत्री मुआयना और निरीक्षण करेंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2.30 से 4 बजे तक चेतना सभा को संबाेधित करेंगे. वहीं पांच से सात बजे संध्या तक जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही मुख्यमंत्री अगले जिलों में निश्चय यात्रा के लिए रवाना हो जायेंगे. मेहरोत्रा ने बताया कि सीएम जिले में दो से चार जगहों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र, लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र, जिलों में चल रहे विकास के काम और अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे. सीएम के स्थल निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी विभागों के जिला एवं राज्यस्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. चेतना सभा के दौरान आम लोगों के साथ साथ जिलों की जीविका समूह की महिलाएं और शराबबंदी अभियान से जुड़े लोग शामिल होंगे.