Video : राबड़ी देवी और राजद सदस्यों ने लगाया PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारा

पटना : बिहार विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी से मांफी की मांग करने वाले राजद के विधान पार्षद आज स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे. विधान पार्षदों के साथ राबड़ी देवी भी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 2:19 PM

पटना : बिहार विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी से मांफी की मांग करने वाले राजद के विधान पार्षद आज स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे. विधान पार्षदों के साथ राबड़ी देवी भी थी. राजद के सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी और सुशील मोदी को लेकर आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे वहीं बीच-बीच में राबड़ी देवी उन्हें सीखा रहीं थीं कि उन्हें नारा कैसे और क्या कहकर लगाना है.

गौरतलब हो कि विधान परिषद में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर बीजेपी सदस्यों द्वारा 29 तारीख को आपत्तिजनक नारा लगाया गया. राजद सदस्यों के मुताबिक सुशील मोदी ने सदन में भी उस दिन लालू प्रसाद के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया. उसके बाद से ही राजद केसदस्य विधान परिषद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं.राजद सदस्योंकीमांग है कि सुशील मोदी माफीमांगे. आज राजद सदस्य स्वयं परिसर में पीएम मोदी और सुशील मोदी को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाये.

Next Article

Exit mobile version