सात निश्चय : पांच साल में 30 लाख युवाओं के कौशल विकास का करना हाेगा इंतजाम
पटना. ऊर्जा मंत्रालय ने देश में बिजली उपकरणों की खरीदारी का मानक तय कर दिया है. इसी के अनुसार उपकरणों की खरीद होगी. अबतक राज्य अपने- अपने अनुसार उपकरणों की खरीदारी करते थे. जिसके चलते परेशानी होती थी. इसलिए मानक तय किये गये हैं.
राज्य में अभी ग्रामीण विद्युतीकरण का काम चल रहा है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का काम 2018 तक पूरा हो जाना है. 2018 तक इस योजना को पूरी करनी है. ट्रांसफॉमर, पावर ट्रांसफॉर्मर, स्वीच बोर्ड, तार-पोल से लेकर तमाम बिजली उपकरणों के लिए एक दर तय कर दी गयी है. इसी आधार पर सभी राज्य खरीदारी करेंगे. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार एक मानक रहने से राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम को किसी भी राज्य में उसकी जांच करने में सुविधा होगी.