सत्ता पक्ष पर कार्रवाई को लेकर भाजपा का हंगामा
पटना : बिहार विधानसभा में शुक्रवार को भी भाजपा सत्ता पक्ष के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग पर कायम रही. विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आसन से सत्ताधारी दलों द्वारा प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने का मामला उठाया. उन्होंने आसन का ध्यान यह कहते हुए खींचा कि […]
पटना : बिहार विधानसभा में शुक्रवार को भी भाजपा सत्ता पक्ष के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग पर कायम रही. विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आसन से सत्ताधारी दलों द्वारा प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने का मामला उठाया. उन्होंने आसन का ध्यान यह कहते हुए खींचा कि जिस समय सत्ता पक्ष के लोग प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे, उस समय सदन में मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. इस मांग को वह बार बार दोहराते रहे.
इधर, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के नेता को बताया कि प्रधानमंत्री के संबंध में अशोभनीय या गंदी बात कर रहे थे उसे कार्यवाही से निकाल दिया गया है. इसके लिए नेताओं द्वारा निंदा भी की गयी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि सभी को इस तरह की टिप्पणी, आचरण या व्यवहार से बचना चाहिए. इसकी सदन में इजाजत नहीं दी जा सकती.
इसके बाद भी विरोधी दल के
नेता और विपक्ष के सदस्य अपनी आसन से हंगामा करते रहे. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सभा की कार्रवाई 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी. दूसरी बार जब सभा की कार्यवाही आरंभ हुई तो अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के कार्यस्थगन की मांग को अमान्य कर दिया गया. इसके बाद विपक्ष के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच विधायी कार्य निबटाये गये.