इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे : सुशील मोदी
पटना : विप में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में लालू प्रसाद और सोनिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार का […]
पटना : विप में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में लालू प्रसाद और सोनिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो चुका है. ऐसे में आरोप लगाने में कोई गलती नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी माफी नहीं भी मांगती हैं, तो राज्य हित में सदन की कार्यवाही चलने देंगे. मोदी द्वारा माफी नहीं मांगने पर आगे भी सदन नहीं चलने देने की राबड़ी देवी की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि इन बातों पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक सत्ताधारी दल द्वारा सदन नहीं चलने दिया गया.