Advertisement
तेजस्वी का बयान, कमेटी गठित कर खातों की हो जांच
पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा खुद काले धन वाले को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जो नीति बनायी जा रही है, उससे जो लोग पहले 100 रुपये चुराते थे, अब 200 रुपये चुरायेंगे. अगर कोई एक पैसा भी चुराता […]
पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा खुद काले धन वाले को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जो नीति बनायी जा रही है, उससे जो लोग पहले 100 रुपये चुराते थे, अब 200 रुपये चुरायेंगे. अगर कोई एक पैसा भी चुराता है उसे सजा मिलनी चाहिए. हम लोग नोटबंदी का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि कालाधन को सफेद करने का फॉर्मूला का विरोध कर रहे हैं. भाजपा अगर पाक-साफ है तो आठ नवंबर से क्या, एक जनवरी 2016 या फिर जब से भाजपा की सरकार बनी तब से भाजपा समेत सभी दलों के सांसद-विधायकों समेत उद्योगपतियों के खातों की जांच होनी चाहिए. इसकी समीक्षा किसी एक दल के नेता नहीं, बल्कि सभी दलों के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त जज व निष्पक्ष लोगों की कमेटी से करानी चाहिए.
वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि शीतकालीन सत्र छोटा था और हंगामेदार रहा. कार्यवाही बाधित रहने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों को अपनी भूमिका के बारे में सोचनी चाहिए. जनता के जो मुद्दे थे, इस बार वे दब गये. जनता के जिन सवालों का हल विधानसभा मेें हो सकता था, वह सामने नहीं आ सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement