profilePicture

दिल्ली पहुंचे नीतीश, मान आज बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंच गये हैं. वे शनिवार को दिल्ली जदयू की प्रदेश इकाई के गठन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री एक अंगरेजी अखबार के लीडरशिप समिट और एक निजी समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रविवार की सुबह दिल्ली से पटना लौंटेंगे. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 7:52 AM
an image
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंच गये हैं. वे शनिवार को दिल्ली जदयू की प्रदेश इकाई के गठन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री एक अंगरेजी अखबार के लीडरशिप समिट और एक निजी समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रविवार की सुबह दिल्ली से पटना लौंटेंगे.
दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ भी वे बैठक करेंगे और नोटबंदी समेत वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री जदयू के नयी दिल्ली कमेटी की लांचिंग भी करेंगे. दिल्ली के मालवंकर हॉल में आयोजित समारोह में जदयू की नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. दिल्ली में अब तक पार्टी का काम राष्ट्रीय कमेटी ही देखती थी.
राज्य स्तर पर दिल्ली में जदयू की सांगठनिक रूप से उतनी सक्रियता नहीं थी. इसलिए राज सिंह मान के नेतृत्व में जदयू की दिल्ली प्रदेश इकाई का गठन किया गया है. इसमें बिहार व अन्य प्रदेश के तर्ज पर पदाधिकारी का चुनाव किया जायेगा. साथ ही पार्टी के प्रकोष्ठों का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य बनाने और पार्टी को दिल्ली में ग्रास रूट पर मजबूत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version