25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी : पूर्णिया के ब्लौक मार्केटिंग ऑफिसर के पास 17 से ज्यादा प्लॉट, 18 पासबुक मिले

पटना : निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने पूर्णिया सदर प्रखंड में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएमओ) ब्रजेश कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में की गयी इस कार्रवाई में निगरानी ने उनके तीन ठिकानों पूर्णिया स्थित स्थानीय आवास, कार्यालय और फारबिसगंज स्थित उनके पैतृक आवास […]

पटना : निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने पूर्णिया सदर प्रखंड में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएमओ) ब्रजेश कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में की गयी इस कार्रवाई में निगरानी ने उनके तीन ठिकानों पूर्णिया स्थित स्थानीय आवास, कार्यालय और फारबिसगंज स्थित उनके पैतृक आवास की गहन तलाशी की गयी.
इस दौरान उनके पैतृक आवास से 17 स्थानों पर जमीन के प्लॉट संबंधित कागजात, करीब 18 बैंक पासबुक, एक लॉकर के अलावा 11 लाख से ज्यादा मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किये गये हैं. पूर्णिया स्थित उनके स्थानीय आवास से तलाशी के दौरान 70 हजार रुपये कैश के अलावा कई स्थानों पर निवेश के कागजात बरामद किये गये हैं. सभी कैश 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों के रूप में हैं. यहां वह किराये के मकान में रहते हैं. कार्यालय की जांच के दौरान कुछ खास कागजात नहीं मिले, लेकिन दो-तीन बैंकों के पासबुक मिले हैं.
बीएमओ सभी 18 पासबुकों में लाखों रुपये जमा हैं. इसके अलावा फारबिसगंज के एक सरकारी बैंक में लॉकर का भी पता चला है. निगरानी ने इसके सभी पासबुक और लॉकर को फिलहाल फ्रीज कर दिया है. लॉकर को खोलने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि इसमें क्या-क्या बंद है. जमीन के कागजातों की शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि इन्होंने तीन-चार जमीन की रजिस्ट्री नोटबंदी की घोषणा होने के बाद करवायी है. 8 नवंबर के बाद की जमीन रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं. निगरानी मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें