पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार बीजेपी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. हाल में बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लगभग रोजाना ही तेजस्वी यादव का प्रदेश भाजपा नेताओं पर हमला जारी था. इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बिहार के भाजपा नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए जमकर प्रहार किया है. तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के नेताओं में एकता नहीं है. तेजस्वी के कहने के मुताबिक बिहार प्रदेश भाजपा नेताओं में आपसी विवाद जारी है. उन्होंने कहा कि इनकी पूछ घट गयी है, चाहे वह सुशील मोदी हों या फिर बीजेपी का कोई बड़ा और नेता.
गौरतलब हो कि इससे पूर्व नोटबंदी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा परिसर में तेजस्वी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी के कुछ नेता पीछे खींचना चाहते हैं. इसलिए मोदी से गलत फैसले करवाये जाते हैं. तेजस्वी के मुताबिक बीजेपी के सभी नेता चाहे वह सुशील मोदी हों या पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रेम कुमार या फिर नंद किशोर यादव, इन सभी नेताओं में आपसी प्रतियोगिता है. अपने-आपको चर्चा में बनाये रखने के लिये यह लोग उटपटांग और विवादास्पद बयान देते रहते हैं. बीजेपी नेताओं को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं.