राज्य मानवाधिकार आयोग न्यायाधीश बिलाल नायकी होंगे अध्यक्ष

पटना: ओड़िशा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बिलाल नायकी बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बनेंगे. वे जम्मू-कश्मीर के रहनेवाले हैं. पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मानधाता सिंह को आयोग के सदस्य होंगे. आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति को लेकर शनिवार को चयन कमेटी की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 7:45 AM

पटना: ओड़िशा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बिलाल नायकी बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बनेंगे. वे जम्मू-कश्मीर के रहनेवाले हैं. पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मानधाता सिंह को आयोग के सदस्य होंगे. आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति को लेकर शनिवार को चयन कमेटी की बैठक हुई.

इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी व विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव शामिल हुए. अब दोनों नामों की मंजूरी के लिए राज्यपाल के समक्ष भेजा जायेगा.

छोटू सिंह नागरिक पर्षद के महासचिव
जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह को राज्य नागरिक पर्षद का महासचिव बनाया गया है. उनका दर्जा राज्यमंत्री का होगा. दूसरी ओर प्रदेश महासचिव अंजुम आरा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कहकशां परवीन के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद से महिला आयोग के अध्यक्ष का पद खाली था. पार्टी के एक और महासचिव नंदकिशोर कुशवाहा को खाद्य आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है. इसके पूर्व पार्टी नेता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष व अनीता सिन्हा को दूसरी बार उपाध्यक्ष की कुरसी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version