फोटो दिखा कर रहा ब्लैकमेल

पटना: वीमेंस कॉलेज की एक छात्र ने पूर्व दोस्त अभिषेक से मिलने और साथ रहने से मना किया, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. छात्र के अनुसार, अभिषेक द्वारा लगातार उससे मिलने का दबाव डालने पर उसने इसकी शिकायत पूर्णिया में मिडिल स्कूल की शिक्षिका अपनी मां नीलिमा सिंह से की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 7:46 AM

पटना: वीमेंस कॉलेज की एक छात्र ने पूर्व दोस्त अभिषेक से मिलने और साथ रहने से मना किया, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. छात्र के अनुसार, अभिषेक द्वारा लगातार उससे मिलने का दबाव डालने पर उसने इसकी शिकायत पूर्णिया में मिडिल स्कूल की शिक्षिका अपनी मां नीलिमा सिंह से की. इस पर परिजनों ने अभिषेक को फोन करने से मना किया. लेकिन अभिषेक ने खुद को बिहार पुलिस में कार्यरत रामदेव सिंह का पुत्र बता कर मिलने की इच्छा जाहिर की तथा परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी. इस पर छात्र ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया.

हॉस्टल में किया अभद्र व्यवहार : छात्र के अनुसार, वह बोरिंग रोड स्थित एक गल्र्स हॉस्टल में रहती है. कॉल को रिसीव नहीं करने के कारण अभिषेक अक्सर अपने दोस्तों के साथ गल्र्स हॉस्टल आ जाता है और हंगामा करता है. यह देख हॉस्टल प्रशासन ने छात्र के परिजनों को अभिषेक के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करने की बात कही. छात्र ने यह भी बताया कि कोचिंग में दोस्ती के दौरान वह दोस्तों के ग्रुप के साथ अक्सर घूमने जाती थी. इसी दौरान अभिषेक व उसकी एक साथ तसवीर खींच ली गयी थी. अब वह उस तसवीर को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना चाह रहा है.

कोचिंग में हुई थी दोस्ती : हाइस्कूल में सुनीता व अभिषेक एक साथ पढ़ते थे. बाद में दोनों ने नौकरी की तैयारी के लिए एक ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया. इसके कारण उनके बीच दोस्ती हो गयी. लेकिन, अभिषेक की गलत आदतों को देखते हुए यह दोस्ती साल भर पहले ही टूट गयी. तब से अभिषेक द्वारा उस पर मिलने और साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है. मना करने पर बम-गोली से मारने की धमकी दे रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी : थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी का कहना है कि उन्होंने सुनीता द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर अभिषेक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version