विरोध में बंद रहीं दुकानें

दानापुर: नासरीगंज निवासी व होटल मालिक हरि मोहन लाल की हत्या के मामले पुलिस अब तक कोई सुराग लगाने में नाकाम है. वह अंधेरे में तीर मार रही है. डीएसपी सुशांत कुमार सरोज का दावा है कि जल्द ही गिरोह का सुराग लगा लिया जायेगा. इस मामले में पुलिस आठ-दस लोगों को हिरासत में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

दानापुर: नासरीगंज निवासी व होटल मालिक हरि मोहन लाल की हत्या के मामले पुलिस अब तक कोई सुराग लगाने में नाकाम है. वह अंधेरे में तीर मार रही है. डीएसपी सुशांत कुमार सरोज का दावा है कि जल्द ही गिरोह का सुराग लगा लिया जायेगा.

इस मामले में पुलिस आठ-दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ घटनास्थल से फॉरेंसिक की टीम ने खून व अन्य नमूनों कोजांच के लिए उठाया है. एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों को हरि मोहन पहचान गये थे.

इधर, गुरुवार को हत्या के विरोध में सदर बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. सदर बाजार, स्वर्णकार संघ ने भी हत्या के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं. सदर बाजार, गांजा रोड, मच्छरहट्टा रोड, सोनारपट्टी व अन्य इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ हत्या के विरोध में प्रदर्शन व सड़क जाम के मद्देनजर हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात थी. ब्रज वाहन को बुलाया गया था.

इधर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दानापुर के नासरीगंज मोहल्ले में पैराडाइज होटल के मालिक हरिमोहन प्रसाद की हत्या की निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version