टॉल प्लाजा पर हुई 15 हजार रुपये की वसूली
पटना सिटी: सरकार की ओर से एक हजार व 500 रुपये के नोट को बंद किये जाने के बाद से टॉल प्लाजा पर बीते नौ नवंबर से बंद टॉल वसूली का काम शुक्रवार की मध्य रात से आरंभ हो गया. शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्र व परियोजना निदेशक […]
पटना सिटी: सरकार की ओर से एक हजार व 500 रुपये के नोट को बंद किये जाने के बाद से टॉल प्लाजा पर बीते नौ नवंबर से बंद टॉल वसूली का काम शुक्रवार की मध्य रात से आरंभ हो गया. शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्र व परियोजना निदेशक ले कर्नल अजय कुमार ठाकुर ने टॉल प्लाजा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा. टॉल प्लाजा प्रमुख बीके झा ने बताया कि अब तक लगभग 15 हजार रुपये से अधिक की राशि टॉल वसूली के तौर पर की गयी है.
प्रशासनिक पदाधिकारी निलेश झा ने बताया कि मंत्रालय के दिशा निर्देश टॉल टैक्स की वसूली आरंभ हो गयी. प्रमुख ने बताया कि टॉल पर पंद्रह दिसंबर तक पुराने 500 रुपये के नोट का उपयोग किया जा सकता है. प्रमुख के अनुसार टॉल टैक्स पर मशीन लगायी गयी है, जहां कैशलेस ट्रांजेक्शन हो सकता है.