बोले नीतीश कुमार, जो काम बिहार में वह दिल्ली में क्यों नहीं

नयी दिल्ली: देश में पार्टी का विस्तार करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को दिल्ली में संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग दिल्ली आये हैं, वो अपने मेहनत से कमा रहे हैं और किसी पर बोझ नहीं है. अगर बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 8:08 AM
नयी दिल्ली: देश में पार्टी का विस्तार करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को दिल्ली में संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग दिल्ली आये हैं, वो अपने मेहनत से कमा रहे हैं और किसी पर बोझ नहीं है. अगर बिहार के लोग एक दिन काम बंद कर दें, तो दिल्ली ठप हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के गांवों की हालत बहुत ही खराब है. सड़कें न होने की बात बतायी गयी है. वहीं बिहार के गांवों में भी सड़कें बन चुकी हैं. जो काम बिहार में किया जा सकता है, वह दिल्ली में क्यों नहीं किया जा सकता है.
नोटबंदी का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है और इसे सही तरीके से लागू किया जाना चाहिए था. लेकिन, सिर्फ नोटबंदी से काले धन पर रोक नहीं लगेगी. इसके लिए बेनामी संपत्ति, हीरा, जवाहरात, सोना, चांदी, जमीन के साथ ही शराबबंदी जैसे कदम उठाने होंगे. नीतीश कुमार नेे कहा, पैसा खाने की चीज नहीं, लेकिन लोग खाते हैं, सरकारी धन खाते हैं. काले धन के साथ ही उन्होंने शराब पीने और उसके कारोबार को अनैतिक बताते हुए कहा कि इससे काला धन पैदा होता है.
बिहार में महागंठबंधन सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साझा कार्यक्रम के मुताबिक सरकार चल रही है. बिहार सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्कॉलरशिप और नौंवी कक्षा की लड़कियों को साइकिल मुहैया कराने की योजना की चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि जब यह योजना शुरू की गयी तो उस समय स्कूलों में लड़कियों की संख्या 1.7 लाख थी, जो अब बढ़ कर आठ लाख 15 हजार हो गयी है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं.
जदयू की दिल्ली इकाई लॉन्च : नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान जदयू की दिल्ली कमेटी को लांच किया. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि पार्टी नोटबंदी का समर्थन करती है, लेकिन बिना तैयारी के किये गये फैसले से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नोटबंदी से काले धन पर रोक नहीं लग सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार को और कदम उठाने होंगे.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं. राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि बिहार सरकार ने विकास और नोटबंदी को लेकर जो स्टैंड लिया है उसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा. जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि आज देश में साख की कमी है, लेकिन नीतीश कुमार की साख को लेकर जनता के मन में कोई भ्रम नहीं है. वह जो बोलते हैं, वही करते हैं.
जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजसिंह मान ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और दल के नेताओं का सहयोग उन्हें मिला तो निश्चित रूप से दिल्ली में जदयू की सरकार होगी. इस सम्मेलन में जदयू नेता जावेद रजा, अरुण श्रीवास्तव, अफजल अब्बास, वीरेंद्र सिंह विधूड़ी, प्रत्युष नंदन समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version