पटना : कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पटना पहुंचे दिग्विजय ने कहा कि सभी कालाधन रखने वाले लोग धन को सफेद करने की जुगत में लगे हुए हैं.दिग्विजयसिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नेनोटबंदीके फैसले का लागू करने से पहले अपने पार्टी के छोटे-बड़े सभी नेताओं को इस बारे में बता दिया था. शायद यही कारण है कि बिहारमें कई जगहों पर पार्टी के नाम पर जमीन खरीदी गयी.
कांग्रेस महासचिव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कालेधन और नोटबंदी से गरीबों को क्या मतलब है. केंद्र सरकार उन्हें परेशानी में डालने का काम कर रही है और औरवेपरेशान हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने नेताओं को पहले ही इस बारे में बता दिया था और अब अमित शाह समेतपार्टी के बड़े नेता कालाधन को सफेद करने में लगे हैं.
नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा से सवाल करते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि तमिलनाडु सहित गुजरात के भी कई लोग नोट को बदलने में लगे थेलेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालाधन पर लगाम लगाना सरकार की असफलता है और कई लोग जो सरकार में शामिल है उनको नोटबंदी के बारे में पता था.