अनंत सिंह पर CCA लगाने के मामले में पटना HC ने अधिकारियों से मांगा जवाब

पटना : पटना हाइकोर्ट में मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाये जाने के मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों को अगली सुनवाई में जवाब देने का आदेश दिया है. मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह की खंडपीठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 2:25 PM

पटना : पटना हाइकोर्ट में मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाये जाने के मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों को अगली सुनवाई में जवाब देने का आदेश दिया है. मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह की खंडपीठ ने कहा कि मामले से संबंधित सभी अधिकारी इस मसले पर अलग-अलग जवाब दाखिल करें. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने विधायक अनंत सिंह के खिलाफ सीसीए की धाराएं लगायी थीं. इन धाराओं के खिलाफ अनंत सिंह ने पटना हाइकोर्ट में अपील की है.

इससे पूर्व एक दिसंबर को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को जवाब देने का निर्देश दिया था और पांच दिसंबर को सुनवाई की बात कही थी. उसी कड़ी में कोर्ट ने आज सुनवाई की. बताया जा रहा है कि अब इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई की जायेगी. अनंत सिंह को लेकर पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने गृह विभाग को भेजे अपने प्रस्ताव में कहा था कि अनंत सिंह का बाहर आना ठीक नहीं है. अनंत सिंह पर दर्ज सभी आपराधिक मामलों की लिस्ट गृह विभाग को भेजी गयी थी. पहले जिलाधिकारी ने 5 सितंबर को यह प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया था, जिसे गृह विभाग ने लौटा दिया और यह प्रस्ताव 17 सितंबर को निरस्त हो गया था. दोबारा भेजे जाने के बाद 21 सितंबर को गृह विभाग ने सीसीए के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version