तेजस्वी बोले, राजद सुप्रीमो की वजह से नित्यानंद को मिली बिहार भाजपा की कमान
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेबिहारभाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर आज जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नित्यानंद राय बिहार भाजपा के अध्यक्ष बने इसके लिये उन्हेंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद देना चाहिए. लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई के कारण ही नित्यानंद राय […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेबिहारभाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर आज जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नित्यानंद राय बिहार भाजपा के अध्यक्ष बने इसके लिये उन्हेंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद देना चाहिए. लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई के कारण ही नित्यानंद राय और प्रेम कुमार जैसे लोगों कोभाजपा ने इस ओहदे तक पहुंचाने का काम किया है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में नित्यानंद राय के पहले नंद किशोर यादव और राम कृपाल यादव भी थे लेकिन विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ा. नित्यानंद रायपरआगे हमलाजारी रखते हुये तेजस्वी यादव ने कहा किउन्हें पहले भाजपा की बिहार चुनाव में हुयी हार की समीक्षा करनी चाहिये फिर पार्टी पर ध्यान देना चाहिये.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नित्यानंद राय लगातार एक खास जाति को लेकर बयान देते रह रहे हैं जिसका कोई औचित्य नहीं है.