27 एएनएम व सात जीएनएन कॉलेज का टेंडर जारी

पटना: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की कमी अब दूर हो जायेगी. सरकारी संस्थानों में ही नर्सों, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर, नेत्र रोग सहायक, एक्स-रे टेक्निशियन जैसे कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सुशासन के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निश्चय योजना से सूबे में 54 एएएनएम स्कूल, 23 जीएनएम स्कूल, 35 पारामेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 2:16 AM
पटना: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की कमी अब दूर हो जायेगी. सरकारी संस्थानों में ही नर्सों, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर, नेत्र रोग सहायक, एक्स-रे टेक्निशियन जैसे कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सुशासन के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निश्चय योजना से सूबे में 54 एएएनएम स्कूल, 23 जीएनएम स्कूल, 35 पारामेडिकल संस्थान और 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का काम शुरू हो गया है. इनका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

वर्तमान में 27 एएनएम व सात जीएनएम स्कूलों का टेंडर जारी हो चुका है. राज्य में प्रशिक्षित कर्मियों की कमी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत राज्य में 23 जीएनएन स्कूलों के निर्माण को लेकर छह जीएनएम स्कूलों का टेंडर जारी हो चुका है. प्रति जीएनएम स्कूल के निर्माण पर 13 करोड़ 35 लाख 38 हजार का बजट तैयार किया गया है. जिन जिलों में जीएनएम स्कूलों का निर्माण कराया जाना है उसमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, भोजपुर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली, मेतिहारी, जमुई, किशनगंज और नालंदा शामिल हैं. इनमें से अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, खगड़िया और मुंगेर में जीएनएम स्कूल निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है. राज्य के 54 अनुमंडलों में एएनएम स्कूलों का निर्माण कराया जायेगा. प्रति एएनएन स्कूल के निर्माण पर छह करोड़ 30 लाख 38 हजार की लागत आयेगा.
जिन अनुमंडलों में एएनएम स्कूल का निर्माण कराया जाना है उसमें अररिया, फारबिसगंज, अरवल सदर, मझौल, बखरी, तेघड़ा, कहलगांव, नवगछिया, जगदीशपुर, पीरो, डुमरांव, बिरौल, अरेराज, रक्सौल, सिकरहना , चकिया, पकड़ीदयाल, नीमचक बथानी, शेरघाटी, टेकारी,बलिया, गोपालगंज, बारसोई, मनिहारी, गोगरी, उदाकिशुनगंज, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास, झंझारपुर, हवेली खड़गपुर, तारापुर, बेनीपुर, पालीगंज, बनमनखी, धमदाहा, वायसी, विक्रमगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा, मढ़ौरा, सोनपुर, सारण, बेलसंड, पुपरी, निर्मली, सुपौल, बीरपुर, महनार, महुआ, बगहा और नरकटियागंज शामिल हैं. इनमें से 27 स्कूलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है.
35 पारामेडिकल संस्थानों का होगा निर्माण : राज्य के 35 जिलों में पारामेडिकल संस्थानों का निर्माण किया जायेगा. एक पारामेडिकल संस्थान के निर्माण पर एक करोड़ 98 लाख खर्च होगा. इसमें पटना,दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर को छोड़कर शेष जिलों में पारामेडिकल संस्थानों का निर्माण कराया जायेगा.
16 बीएससी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे
राज्य के सभी 16 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. एक बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर 26 करोड़ 49 लाख 76 हजार खर्च होगा. जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग स्कूल का निर्माण कार्य कराया जाना है उसमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर, एएनएमसीएच, गया, एनएमसीएच,पटना, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल,बेतिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, छपरा, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल समस्तीपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल महुआ (वैशाली), राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधुबनी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल सीतामढ़ी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेगूसराय और राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भोजपुर शामिल है.

Next Article

Exit mobile version