डर्टी वेबसाइट, व्हाट्सएप पर पुलिस की निगाह

पटना : राजधानी की ब्यूटी पॉर्लर में चलने वाला सैक्स रैकैट अब फ्लैट और मकानों में शिफ्ट हो गया है. शहर के पॉश इलाके इसकी चपेट में हैं और परदे के पीछे यह खेल चल रहा है. हाल के दिनों में पकड़े गये मामलाें की पड़ताल से पता चला है कि अब जिस्मफरोशी का सौदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 2:19 AM
पटना : राजधानी की ब्यूटी पॉर्लर में चलने वाला सैक्स रैकैट अब फ्लैट और मकानों में शिफ्ट हो गया है. शहर के पॉश इलाके इसकी चपेट में हैं और परदे के पीछे यह खेल चल रहा है. हाल के दिनों में पकड़े गये मामलाें की पड़ताल से पता चला है कि अब जिस्मफरोशी का सौदा व्हाट्सएप और सोशल वेबसाइट से हो रहा है. 100 से अधिक वेबसाइट हैं जिस पर सेक्स रैकेट के धंधेबाज सक्रिय हैं. यहां मोबाइल नंबर भी मौजूद है. यहां से नंबर लेने के बाद सारी बातें व्हाट्सएप पर की जा रही हैं. तसवीर, कांट्रेक्ट नंबर, लेन-देन की बात, एड्रेस सबकुछ इस पर साझा हो रहा है. पटना पुलिस ने अब इस धंधे को ठप करने के लिए ऐसे वेबसाइटों की छानबीन शुरू कर दी है. अब पुलिस की इस पर निगाह है.
सर्विलांस के जरिये नकेल की तैयारी : पुलिस सर्विलांस और कुछ खास डिवाइस के जरिये अब इस गैंग को दबोचने की तैयारी में है. पुलिस ने पूर्व में पकड़े गये लोगों के कनेक्शन को भी चेक कर रही है. पाटलिपुत्रा, शास्त्रीनगर के फ्लैट और अब कंकड़बाग के मकान में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने के बाद कई जगहों पर इस तरह का धंधा होने की सूचना पुलिस तक पहुंची है. पुलिस इस पर छानबीन कर रही है. बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई : एसएसपी मनु महाराज ने साफ कर दिया है कि अब मकान और फ्लैट में रैकेट पकड़ा गया तो मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी. इस क्रम में कंकड़बाग के चांदमारी रोड में एक नामचीन स्कूल के पीछे मकान में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ने के बाद इसकी गहरायी से पड़ताल कर रही है. इस मकान का मालिक अशोक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह धंधा मकान मालिक के इशारे पर ही हो रहा था. पुलिस उसको गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version