पटना हाइ स्कूल में खुलेगा बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना प्रमंडल का क्षेत्रीय कार्यालय पटना हाइ स्कूल में बनाया जा रहा है. स्कूल के साइंस ब्लॉक को समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में बनाया जा रहा है. 16 जनवरी, 2017 से इसे शुरू कर दिया जायेगा. समिति कार्यालय के अनुसार पटना प्रमंडल के तमाम छात्राें का काम […]
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना प्रमंडल का क्षेत्रीय कार्यालय पटना हाइ स्कूल में बनाया जा रहा है. स्कूल के साइंस ब्लॉक को समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में बनाया जा रहा है.
16 जनवरी, 2017 से इसे शुरू कर दिया जायेगा. समिति कार्यालय के अनुसार पटना प्रमंडल के तमाम छात्राें का काम अब क्षेत्रीय कार्यालय से ही किया जायेगा. इसके अलावा शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय में बिहार बोर्ड का परीक्षा भवन बनाया जा रहा है.
चार मंजिले इस भवन में एक साथ चार से पांच हजार मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड प्रदेश भर के नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रहा है. हर प्रमंडल के जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि समिति का क्षेत्रीय कार्यालय जनवरी से काम करना शुरू कर देगा. वहीं, परीक्षा भवन शुरू होने में दो साल लग जायेंगे.