रंगदारी को लेकर बमबाजी
पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर के पटना कॉलेजिएट स्कूल के पास मो गुड्डू व मो सुखु की कबाड़ी दुकान के सामने एक अपराधी द्वारा की गयी बमबाजी में परवेज (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को भी बम के छींटे लगे हैं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. परवेज […]
पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर के पटना कॉलेजिएट स्कूल के पास मो गुड्डू व मो सुखु की कबाड़ी दुकान के सामने एक अपराधी द्वारा की गयी बमबाजी में परवेज (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को भी बम के छींटे लगे हैं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. परवेज अपने भाई गुड्डू व सुखु के काम में हाथ बंटाता था.
बम के विस्फोट से उड़े टुकड़े से परवेज का चेहरा बायीं ओर से बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार होने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने परवेज को पीएमसीएच लाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रंगदारी नहीं देने के कारण रंगदारों ने इस घटना को सब्जीबाग के चंबल घाटी के अरमान व मिस्टर ने अंजाम दिया है.
क्या है मामला
दरियापुर में स्थित कबाड़ी दुकान के बाहर परवेज बैठा था. इसी बीच दो युवक पहुंचे और परवेज से कुछ दूरी पर बम को पटका. बम काफी शक्तिशाली था और उसके टुकड़े काफी दूर-दूर तक जा उड़े. एक टुकड़ा परवेज के बायें चेहरे पर भी लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परवेज मूल रूप से नवादा के वारसलीगंज के माफी गली का निवासी है. उसके पिता एनुल उर्फ छोटू भी छोटा-मोटा काम कर जीवन यापन करते हैं. ये सभी बगल में स्थित रैनबसेरा में रहते हैं. कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अरमान के भाई को हिरासत में लिया गया है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.