पटना : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित. गौरतलब हो कि तमिलनाडु की सीएम और एआइडीएमके प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार को रात साढ़े 11 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. जयललिता 68 साल की थीं और छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थी. नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जयललिता के जाने से देश की राजनीति को बहुत नुकसान हुआ है. आज पूरा बिहार जयललिता के निधन से शोक में डूबा हुआ है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2016
अस्पताल में थीं भरती
सांस में तकलीफ और फेफड़ों में तकलीफ की वजह से उन्हें 22 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भरती किया गया था. जयललिता लगभग 75 दिनों से अस्पताल में भरती थीं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
लालू ने भी जताया शोक
जयललिता के निधन को लेकर बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है. लालू ने लिखा है कि देश को उनके जैसी गरीबों के हक के लिए लड़ने वाली मजबूत नेता की कमी खलेगी. बिहार के कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है.लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे समय में जब देश तानाशाही की तरफ जा रहा है, ऐसे नेता की जरूरत थी.
Deeply saddened to hear demise of #Amma , a Pro poor, Popular,Bold, Strong & result oriented Leader of country.Truly u wil be dearly missed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 5, 2016