जयललिता के निधन पर नीतीश-लालू ने जताया दुख, बिहार में एक दिन राजकीय शोक घोषित

पटना : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित. गौरतलब हो कि तमिलनाडु की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 7:52 AM

पटना : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित. गौरतलब हो कि तमिलनाडु की सीएम और एआइडीएमके प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार को रात साढ़े 11 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. जयललिता 68 साल की थीं और छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थी. नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जयललिता के जाने से देश की राजनीति को बहुत नुकसान हुआ है. आज पूरा बिहार जयललिता के निधन से शोक में डूबा हुआ है.

अस्पताल में थीं भरती

सांस में तकलीफ और फेफड़ों में तकलीफ की वजह से उन्हें 22 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भरती किया गया था. जयललिता लगभग 75 दिनों से अस्पताल में भरती थीं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.

लालू ने भी जताया शोक

जयललिता के निधन को लेकर बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है. लालू ने लिखा है कि देश को उनके जैसी गरीबों के हक के लिए लड़ने वाली मजबूत नेता की कमी खलेगी. बिहार के कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है.लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे समय में जब देश तानाशाही की तरफ जा रहा है, ऐसे नेता की जरूरत थी.

Next Article

Exit mobile version