विज्ञापनों की देखरेख के लिए गठित होगी तीन सदस्यीय कमेटी

पटना. राज्य सरकार के विज्ञापनों की भाषा, उसे तैयार करने के लिए संवाद और जारी करने की प्रक्रिया अब पूरी तरह बदल जायेगी. सरकार ने इसके लिए मुख्य सचिव स्तर के रिटायर अधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है. कमेटी गठन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:42 AM
पटना. राज्य सरकार के विज्ञापनों की भाषा, उसे तैयार करने के लिए संवाद और जारी करने की प्रक्रिया अब पूरी तरह बदल जायेगी. सरकार ने इसके लिए मुख्य सचिव स्तर के रिटायर अधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है. कमेटी गठन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय पैनल बनाया गया है.

हाइ लेवल पैनल के अध्यक्ष मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह बनाये गये हैं. जबकि, दो अन्य सदस्यों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा तथा भारतीय सूचना सेवा के रिटायर अधिकारी और राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा के नाम हैं.

यह हाइ लेवल पैनल तीन सदस्यों की कमेटी गठित करने के लिए नामों का सुझाव सरकार को देगा. नयी कमेटी का चेयरपर्सन मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी या निर्वाचन आयोग के रिटायर अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष या राज्य सूचना आयोग के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त में से किसी एक को बनाया जायेगा. दो सदस्यों में एक पीआइबी के रिटायर निदेशक स्तर के अधिकारी और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सीनियर प्रतिनिधि को मनोनीत किया जायेगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे.

कमेटी इस बात पर नजर रखेगी कि सरकारी विज्ञापनों को तैयार करने एवं उसे जारी करने में किसी प्रकार से उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version