शताब्दी गुरुपर्व की बैठक में गुटों में बंट गयी कमेटी

पटना सिटी: सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी गुटों में बंट गयी है. मंगलवार को शताब्दी गुरुपर्व को लेकर मूल रूप से चर्चा के लिए बुलायी गयी बैठक में गुटबाजी उभर कर सामने आ गयी. एक गुट में चार सदस्य रह गये, जबकि दूसरे गुट के नौ सदस्यों आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:44 AM
पटना सिटी: सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी गुटों में बंट गयी है. मंगलवार को शताब्दी गुरुपर्व को लेकर मूल रूप से चर्चा के लिए बुलायी गयी बैठक में गुटबाजी उभर कर सामने आ गयी. एक गुट में चार सदस्य रह गये, जबकि दूसरे गुट के नौ सदस्यों आपस में बैठक कर कई अहम निर्णय ले लिये.
इन महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह व डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि आज की बैठक में जो अहम निर्णय लिये गये हैं, इनमें महासचिव से वित्तीय अधिकार लेकर सचिव को दायित्व तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है. कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ व महासचिव सरजिंदर सिंह से आग्रह किया गया है कि वे स्वेच्छा से पद से त्यागपत्र दें. साथ ही शताब्दी गुरुपर्व को लेकर गठित सभी तरह की कमेटियों को निरस्त किया गया है.

धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन को कमेटी ने मंजूरी दी है. सबसे अहम बात कि 14 मार्च, 2015 से अब तक कमेटी द्वारा जो भी राशि खर्च की गयी है उसकी ऑडिट करायी जाये. इन लोगों ने बताया कि जो बैठक हुई है, उसकी कार्यवाही की प्रतिलिपि तख्त साहिब के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर व प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को भेजी जायेगी. इतना ही नहीं शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए 20 दिसंबर को दोपहर दो बजे बैठक बुलायी गयी है, जिसमें न्योता देने का अधिकार सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा को दिया गया है.

कनीय उपाध्यक्ष की प्रधानगी में बैठक : दूसरे गुट की ओर से वर्तमान कमेटी की कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर की प्रधानगी में बैठक हुई. बैठक में नौ सदस्य उपस्थित थे. इसमें कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, पूर्व कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू, वर्तमान कमेटी के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा,उत्तरप्रदेश के डॉ गुरमीत सिंह, हरमिंदर सिंह सरना व विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेंद्रपाल सिंह ओबेराय उपस्थित थे.

पहले तख्त साहिब के ग्रंथी रोशन सिंह ने अरदास कर इसकी कार्यवाही को आरंभ किया. पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में वर्तमान कमेटी के कार्यकलाप का निंदा प्रस्ताव पास किया गया. कमेटी ने एक स्वर में 20 दिसंबर को प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. बैठक में वर्तमान कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जागृति यात्रा में साथ हैं, इस वजह से वो शामिल नहीं हो सके, जबकि भजन सिंह वालिया फ्लाइट छूटने व जसपाल सिंह की तबीयत खराब होने पर नहीं आये है. वर्तमान कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन ट्रेन व प्लेन लेट होने की स्थिति में बैठक में स्थगित कर दी गयी है. हालांकि, विशेष जीएस कंग व हरजोत कौर के साथ गुरुपर्व पर चर्चा हुई़

Next Article

Exit mobile version