15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध व तनातनी के बीच हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी: नगर निगम की ओर से सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ चलाया गया अभियान लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. विरोध व तनातनी के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान की शुरुआत चौक मोड़ से की गयी. इसके बाद गुरु गोविंद सिंह […]

पटना सिटी: नगर निगम की ओर से सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ चलाया गया अभियान लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. विरोध व तनातनी के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान की शुरुआत चौक मोड़ से की गयी.

इसके बाद गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़कों को घेर कर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान कई जगहों पर विरोध व तनातनी की स्थिति भी बनी. अभियान में जिला से आये पुलिस बल के साथ निगमकर्मियों में प्रबंधक रणधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक बिक्रम बैठा व विजय कुमार निराला शामिल थे. अभियान में जुर्माना के तौर पर 4600 की राशि सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों से वसूली गयी. इस दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर सामान को जब्त किया.

सड़कों पर गाड़ी खड़ावालों के खिलाफ चला अभियान : चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह पथ व अशोक राजपथ की सड़कों पर गाड़ी खड़ा करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में एक कार व तीन पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया़ इन वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से चौक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया और वाहनों को जब्त किया गया.
अभियान में वाहन मालिकों से तीन हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अशोक राजपथ को गांधी मैदान से दीदारगंज तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें