निश्चय यात्रा का तीसरा चरण : आज अररिया में करेंगे योजनाओं की समीक्षा

पूर्णिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचे. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर पार्टी के सांसद, विधायक व नेताओं ने उनका स्वागत किया़ इसके बाद सीएम सड़क मार्ग के रास्ते सीधे जिला अतिथि गृह पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इससे पूर्व सीएम से मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:50 AM
पूर्णिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचे. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर पार्टी के सांसद, विधायक व नेताओं ने उनका स्वागत किया़ इसके बाद सीएम सड़क मार्ग के रास्ते सीधे जिला अतिथि गृह पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इससे पूर्व सीएम से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. सीएम बुधवार की सुबह अररिया के लिए निकलेंगे.

वे सदर प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा हर घर बिजली योजना के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे.

इसके उपरांत सीएम आरटीपीएस और जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण करेंगे. दिन के 02:30 बजे वे अररिया कॉलेज मैदान में चेतना सभा में शामिल होंगे. इसके उपरांत शाम 04:50 बजे जिला ग्रामीण विकास कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक संपन्न होने के बाद शाम 07 बजे नीतीश किशनगंज के लिए प्रस्थान कर जायेंगे, जहां जिला अतिथि गृह में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

Next Article

Exit mobile version