RJD विधायक ने कहा-शराबबंदी के बाद बिहार से शुरू हो नसबंदी

पटना : बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के नोटबंदी के बाद नसबंदी वाले बयान के बाद अब राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने नसबंदी के समर्थन में अपना बयान दिया है. एक चैनल को दिये बयान में भाई विरेंद्र ने कहा कि वह इस मसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. विधायक ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 11:30 AM

पटना : बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के नोटबंदी के बाद नसबंदी वाले बयान के बाद अब राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने नसबंदी के समर्थन में अपना बयान दिया है. एक चैनल को दिये बयान में भाई विरेंद्र ने कहा कि वह इस मसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. विधायक ने यह भी कहा कि आजादी के बाद से ही भारत में जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से यह एक सही कदम होगा. विधायक ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी वह इस मामले में एक विशेष मुलाकात करेंगे. भाई विरेंद्र ने कहा कि जिस तरह बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, ठीक उसी तरह नसबंदी की शुरुआत भी बिहार से ही हो, वह इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे.

अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक ने यह बात एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कही. गौरतलब हो कि इससे पहले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नोटबंदी के बाद नसबंदी का समर्थन करते हुए बयान दिया था. इससे पूर्व भी गिरिराज सिंह इस तरह के बयान देकर चर्चा में बने रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version