ब्रह्मेश्वर मुखिया के कातिलों का पता बताने पर CBI देगी 10 लाख

पटना : रणवीर सेना के मुखिया ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच में लगी सीबीआइ ने आम लोगों से इस हत्याकांड से जुड़ी जानकारियों को शेयर करने के लिये अपील जारी किया है. सीबीआइ ने इसके लिये जगह-जगह अपनी अपील को सार्वजनिक स्थलों पर इश्तिहार के रूप में चिपकाया है. जानकारी के मुताबिक हत्या के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:30 PM

पटना : रणवीर सेना के मुखिया ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच में लगी सीबीआइ ने आम लोगों से इस हत्याकांड से जुड़ी जानकारियों को शेयर करने के लिये अपील जारी किया है. सीबीआइ ने इसके लिये जगह-जगह अपनी अपील को सार्वजनिक स्थलों पर इश्तिहार के रूप में चिपकाया है. जानकारी के मुताबिक हत्या के चार साल बीतने के बाद भी अभी तक असली हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हत्याकांड से जुड़ी जानकारी देने वाले को दस लाख रूपये इनाम देने की बात कही गयी है. गौरतलब हो कि ब्रह्मेश्वर मुखिया पर बिहार में कई बड़े नरसंहारों में शामिल होने का आरोप था. मुखिया जेल से छूटने के बाद आरा अपने निवास पर रह रहे थे. 2012 में सुबह को टहलने के क्रम में मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

सीबीआइ ने एक इश्तिहार चिपकाकर लोगों से अपील किया है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया उम्र करीब 70 वर्ष, ग्राम-खोपिता, थाना-पवना, जिला-भोजपुर की हत्या कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा 01.06.12 को उनके निवास स्थान कतिरा, आरा में कर दी गयी थी. हत्या सुबह के करीब चार बजे गोली मार कर की गयी थी. आरा नवादा थाना के द्वारा अनुसंधान के क्रम में आठ व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. यदि किसी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हो तो कृप्या नीचे दिये गये फोन नंबरों पर सीबीआइ विशेष अपराध शाखा, पटना में सूचित करने का कष्ट करें. इस कांड के खुलासे के लिये पर्याप्त जानकारी देने वाले को सीबीआइ द्वारा दस लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. अपील के नीचे आरक्षी अधीक्षक सीबीआइ का पता और टेलीफोन नंबर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version