मसौढ़ी में दुष्कर्म का विरोध करने पर विवाहिता के वृद्ध पिता की निर्मम हत्या
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में दुष्कर्म का विरोध कर रहे एक विवाहिता के पिता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के वृद्ध पिता अभी दो दिन पहले ही अपनी बेटी से मिलने उसके घर आये थे. उसका पति रोजगार की तलाश में बिहार से […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में दुष्कर्म का विरोध कर रहे एक विवाहिता के पिता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के वृद्ध पिता अभी दो दिन पहले ही अपनी बेटी से मिलने उसके घर आये थे. उसका पति रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर गया हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी के बांसडीह गांव में मंगलवार की देर रात करीब छह लोग घर में सो रही एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसकी भनक दूसरे कमरे में सो रहे विवाहिता के पिता को लगी, तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर अपराधियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. वृद्ध की इस कदर पिटाई की गयी, उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. सभी आरोपी विवाहिता के गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं.