पटना : पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने दानापुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों को भूकंप आने की स्थिति में जोखिम को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन तैयारी तथा कार्यवाही को लेकर प्रशिक्षण दिया. एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि स्कूल सुरक्षा पर आधारित इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भूकंप पर आधारित मॉक ड्रील का प्रशिक्षण दिया गया.
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 1400 छात्रों को भूकंप आने के बाद किस प्रकार सुरक्षात्मक सावधानी पर प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही उसने आपदा के दौरान स्कूल आपदा प्रबंधन समिति के अंतर्गत गठित रेस्पांस टीमों के कामों को एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल के छात्रों एवं अध्यापकों को डेमो के माध्यम से बखूबी समझाया. सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों एवं शिक्षकों को जानकारियां दी गयी तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाये जाने के पूर्व चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं यथा रक्तस्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात के तुरंत बाद दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार, हड्डी टूटने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर खरपच्ची लगाने की तकनीक तथा घायलों को ले जाने की अलग अलग तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही, छात्रों से इस उपयोगी प्रशिक्षण का अभ्यास भी करवाया गया.
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा उपकमांडेंट विवेक चौहान के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को भूकंप आने पर झुकने, ढकने तथा पकड़ने से संबंधित ड्रील का प्रशिक्षण तथा अभ्यास भी कराया गया. सिन्हा ने कहा कि विभिन्न आपदाओं में जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है कि हर एक विद्यालय के स्तर पर आपदा प्रबंधन तैयारी तथा कार्यवाही योजनाओं को सुचारू रूप से तैयार किया जाये तथा इसे अमल में लाया जाये. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों को जागरूक करने की दिशा में एनडीआरएफ द्वारा लगातार इस प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं.