शहाबुद्दीन जेल ट्रांसफर मामले में सुप्रीम कोर्ट से कल आ सकता है अहम फैसला
नयी दिल्ली/पटना : बिहार की सीवान जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किये जाने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अहम फैसला आ सकता है. राजद नेता को सीवान जेल से तिहाड़ में शिफ्ट करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई […]
नयी दिल्ली/पटना : बिहार की सीवान जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किये जाने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अहम फैसला आ सकता है. राजद नेता को सीवान जेल से तिहाड़ में शिफ्ट करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में बुधवार को भी शीर्ष अदालत में सुनवाई की गयी, जिसमें जांच एजेंसी सीबीआई ने अपना पक्ष रखा. गुरुवार को इस मामले पर चल रही बहस समाप्त होने की उम्मीद है. इसके आधार पर इस मामले में अदालत द्वारा फैसला सुनाये जाने की संभावना जाहिर की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान चल रही बहस में सीबीआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शीर्ष अदालत को संबंधित मामले में केस और जेल ट्रांसफर करने का अधिकार है. साथ ही ही सीबीआई ने यह भी कहा कि तथ्यों के आधार पर सभी मामलों को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है. सीबीआई ने बहस के दौरान अपना पक्ष रखते हुए यह भी कहा कि इस मामले में किसी के मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं होनी चाहिए. इस मामले पर गुरुवार को भी बहस जारी रहेगी.