कबीर मठ के करोड़ों की जमीन पर कब्जा
पटना : फतुहा के रेलवे कॉलोनी के पास कबीर मठ के करोड़ों की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है. मठ के 12 कट्ठे की जमीन की कीमत 5 से 6 करोड़ के बीच है. जमीन को घेर कर कुछ लोगों को बेचा जा रहा है. जब मठाधीश समेत पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत […]
पटना : फतुहा के रेलवे कॉलोनी के पास कबीर मठ के करोड़ों की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है. मठ के 12 कट्ठे की जमीन की कीमत 5 से 6 करोड़ के बीच है. जमीन को घेर कर कुछ लोगों को बेचा जा रहा है. जब मठाधीश समेत पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत करते हुए आवेदन दिया, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे यह समस्या गंभीर हो गयी. महंथ परमानंद दास ने बताया कि इसके वे हाइकोर्ट में अपील की.
उम्मीद है कि इसी सप्ताह उस पर सुनवाई हाेगी. महंथ परमानंद दास ने बताया कि 19 नवंबर, 1942 में 37 डिसमिल जमीन रेलवे स्टेशन के पास संत शिवधरदास जी ने खरीदी गयी थी. धारी यादव, मनोज यादव और मनोज साव ने इसे घेरना शुरू कर दिया है. इसके बाद भी स्थानीय पुलिस हाथ-पर-हाथ रखे बैठी हुई है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष किशोर कुणाल की ओर से भी फतुहा के एसडीओ को इस संबंध में पत्राचार किया गया है.