पीएमसीएच में तीन घंटे बत्ती गुल
पटना : पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक और हथुआ वार्ड में बिजली गुल हो गयी. इससे मरीज, डॉक्टर, नर्स और परिजन सभी परेशान रहें. मामला मंगलवार की देर रात 11:30 बजे की है. मरीजों ने बताया कि तीन घंटे तक बिजली गुल रही. अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि डीपी में आये फाॅल्ट के कारण अस्पताल […]
पटना : पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक और हथुआ वार्ड में बिजली गुल हो गयी. इससे मरीज, डॉक्टर, नर्स और परिजन सभी परेशान रहें. मामला मंगलवार की देर रात 11:30 बजे की है. मरीजों ने बताया कि तीन घंटे तक बिजली गुल रही.
अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि डीपी में आये फाॅल्ट के कारण अस्पताल की बिजली गुल हो गयी. मरीजों की सूचना के बाद इलेक्ट्रॉनिक विभाग के कर्मचारियों ने इसे ठीक किया. ऐसे में तीन घंटे तक वार्ड में अंधेरा रहा. वहीं, फॉल्ट में अधिक गड़बड़ी को देखते हुए व मरीजों के कहने के बाद रात में जेनेरेटर के सहारे अस्पताल में बिजली दी गयी. सुबह चार बजे के बाद व्यवस्था दुरुस्त हो गयी.