एटीएम में सुधार, लेकिन बड़े नोट से लोग परेशान

पटना : एटीएम सेवा में बुधवार को कुछ सुधार देखी गयी. लेकिन, ज्यादातर एटीएम में 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि जहां नहीं मिल रहा था. वहां, कम-से-कम 2000 रुपये तो मिल रहे हैं. बैंकाें का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:41 AM
पटना : एटीएम सेवा में बुधवार को कुछ सुधार देखी गयी. लेकिन, ज्यादातर एटीएम में 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि जहां नहीं मिल रहा था. वहां, कम-से-कम 2000 रुपये तो मिल रहे हैं. बैंकाें का कहना है कि पांच सौ रुपये के नोट तो मिल रहे हैं. लेकिन, उनकी संख्या कम है, जिसके कारण एटीएम में 500 के नोट नहीं डाले जा रहे हैं. वहीं, बैंकों के पास जो 100 रुपये के नोट है, वह एटीएम में डालने योग्य नहीं है. इस कारण लोगों को 100 और 500 रुपये के नोट एटीएम से नहीं मिल रही है.
पोस्टल पार्क से राम विलास चौक तक लगे सात एटीएम में से तीन खुली थी, जहां लोगों की लाइन लगी थी. मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम में से पांच एटीएम से ही पैसा निकल रही थी. वैसे कई एटीएम के शटर आज भी गिरी रही. आर ब्लाॅक चौराहा पर लगी तीन में से दो खुली थी.
लेकिन, एक-दो लोग ही एटीएम के बाहर खड़े थे. वहीं, बुद्ध मार्ग में लगी चार एटीएम में से तीन ही खुली थी. मौर्या लोक परिसर में लगी दो एटीएम में से स्टेट बैंक की एटीएम खुली थी. यहां चार-पांच लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बोरिंग रोड चौराहे के आसपास लगी 15 एटीएम में से सात खुली थी.
कोतवाली स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम में करेंसी नहीं होने के बाद यहां तैनात गार्ड ने एटीएम गेट को परदा से ढंक दिया था. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी सभी एटीएम से लोग पैसे निकाल रहे थे. आज यहां कुछ मशीन से 100 और 500 रुपये के साथ-साथ 2000 रुपये निकल रहे थे. स्टेट बैंक के एजीएम, एटीएम परिचालन अानंद विक्रम ने बताया कि बैंकों की कुल 322 एटीएम में से 293 से पैसे निकल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version