यूरोपीय संघ की उच्च शिक्षा पर्षद के साथ कार्यशाला आज
पटना. भारतीय संस्थाओं के लिए यूरोपीय संघ राज्य के उच्च शिक्षा पर्षद के साथ साथ साझेदारी को लेकर उत्सुक है. इसको लेकर गुरुवार को होटल मौर्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उद्धाटन शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी करेंगे. आद्री के सचिव डॉ. शैबाल गुप्ता मुख्य वक्तव्य देंगे. कार्यशाला में यूरोपीय संघ […]
पटना. भारतीय संस्थाओं के लिए यूरोपीय संघ राज्य के उच्च शिक्षा पर्षद के साथ साथ साझेदारी को लेकर उत्सुक है. इसको लेकर गुरुवार को होटल मौर्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उद्धाटन शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी करेंगे. आद्री के सचिव डॉ. शैबाल गुप्ता मुख्य वक्तव्य देंगे. कार्यशाला में यूरोपीय संघ के उपप्रमुख डॉ. सीजर ओनेस्तनी भी भाग लेंगे. अध्यक्षता यूरोप के उच्च शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ संजीव राय करेंगे.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित इरेस्मस प्लस, जीन मोनेट और मेरी स्कलोदोव्स्का -क्यूरी एक्शंस आदि कार्यक्रम के जरिए फंडिंग अपौर्चुनिटी फॉर इंडिया-यूरोप की गतिशीलता और सहयोग पर विचार करना है. कार्यशाला में विश्वविद्यालयों के उपकुलपति और अकादमियों के प्रमुख भाग लेंगे. यूरोपीय संघ के उपप्रमुख डॉ. सीजर ओनेस्तनी ने कहा कि इरेस्मस प्लस मोबिलिटी छात्रवृत्ति से अभी तक 5000 विद्यार्थी को लाभ हुआ है.