15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारे का सुराग देने पर ‍10 लाख इनाम

पटना : रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच सीबीआइ तीन साल से कर रहा है, लेकिन अभी तक हत्यारे उसकी गिरफ्त से बाहर हैं. इसके मद्देनजर सीबीआइ ने अब इस हत्याकांड को अंजाम देनेवालों की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. हत्यारों का सुराग देनेवालों या उन्हें […]

पटना : रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच सीबीआइ तीन साल से कर रहा है, लेकिन अभी तक हत्यारे उसकी गिरफ्त से बाहर हैं. इसके मद्देनजर सीबीआइ ने अब इस हत्याकांड को अंजाम देनेवालों की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
हत्यारों का सुराग देनेवालों या उन्हें गिरफ्तार करवानेवालों को यह इनाम दिया जायेगा. सीबीआइ मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इश्तेहार में हत्यारों की सूचना देने के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारों की सूचना देने के लिए आरा, पटना, बक्सर और सासाराम में सार्वजनिक जगहों पर इश्तेहार चिपकाये गये हैं. ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या आरा के नवादा मुहल्ले में एक जून, 2012 को उस समय कर दी गयी थी, जब वह सुबह की सैर कर रहे थे. करीब साल भर बाद 2013 में सीबीआइ ने इस कांड की जांच शुरू की.
तब से लेकर अब तक सीबीआइ हत्यारों की तलाश में अंधेरे में तीर चला रहा है. अब तक एक भी ऐसे अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे सीधे हत्यारों तक पहुंचा जा सके. गौरतलब है कि इस मामले के एक मुख्य आरोपित नंद गणेश पांडेय उर्फ फौजी पांडेय को इसी वर्ष जुलाई में जमुई और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से जमुई के एसपी के आवास के पास से गिरफ्तार किया था.
फौजी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम था. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ भी इससे कई बार पूछताछ कर चुका है. लेकिन अभी तक उससे कुछ विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. सीबीआइ की अब तक की जांच में यह भी सामने आ रही है कि फौजी की संलिप्तता इस मामले में बहुत ज्यादा नहीं थी. वह इस हत्याकांड का कोई प्रमुख अभियुक्त नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें