कोहरे का कहर : पढ़ें, बिहार में विभिन्न सड़क हादसों में 27 घायल, 2 की मौत
पटना : बढ़ती ठंड और कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है. खासकर सुबह से ही सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे बक्सर के डीएवी पब्लिक स्कूल की बस नहर में गिर गयी. बस पर 30 बच्चे सवार थे, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया […]
पटना : बढ़ती ठंड और कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है. खासकर सुबह से ही सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे बक्सर के डीएवी पब्लिक स्कूल की बस नहर में गिर गयी. बस पर 30 बच्चे सवार थे, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घटना मॉडल थाना के ज्योति चौक के पास की है. वहीं दूसरी ओर बांका में स्कूल बस और हाइवा में टक्कर होने से छह छात्र घाय बताये जा रहे हैं. हादसा जिले के बाराहाट आरओबी के पास हुआ है. घटना में घायल ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
27 लोग घायल
बाढ़ में पिकअप और ऑटो की टक्कर में चार लोग घायल हो गये हैं. घटना उस वक्त हुई जब विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दिया. बाढ़ के मलाही में यह हादसा हुआ है. जबकि नवादा के रजौली बांके मोड़ के पास बस के गड्ढे में पलटने से 9 यात्री घायल हो गये हैं. बस कोलकाता से हिसुआ आ रही थी. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर के कल्याणपुर के जटमलपुर में बाइक और ऑटो की टक्कर में दो लोग घायल हो गये हैं.
2 लोगों की मौत
नालंदा में हुए एक सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गयी है. हादसा बिहारशरीफ के नकटपुरा के पास हुआ है. जबकि सारण के मढ़ौरा गोपालपुर में बस की टक्कर से युवक की मौत हो गयी है.