शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर केंद्र पर बोला हमला
पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में शत्रु ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और किसानों के साथ अच्छा नहीं किया है. इससे पूर्व भी कई मौकों पर शत्रु […]
पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में शत्रु ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और किसानों के साथ अच्छा नहीं किया है. इससे पूर्व भी कई मौकों पर शत्रु ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. शत्रु ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार से छुपा-छुपा कर पैसे जमा करती थीं, जो पैसा बुरा वक्त में काम करता था. वह महिलाएं अब अपना पैसा प्रयोग में नहीं ला सकती हैं. शत्रु ने नोटबंदी के मसले पर सरकार को घेरा है और इस फैसले को सही करार नहीं दिया है. शत्रु का कहना है कि पीएम मोदी का नोट बंद करने का फैसला सही था लेकिन तैयारियां ठीक तरीके से नहीं की गयी.
शत्रु ने कहा कि आम लोग काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. शत्रु के मुताबिक जिनके घरों में शादी विवाह है उन्हें और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शत्रु ने किसानों और गरीबों को हो रही परेशानियों का हवाला दिया है. शत्रु ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं और गरीबों के पैसे पर सीलिंग लगा देने की बात कही. शत्रु का कहना है कि जिन महिलाओं ने ढाई लाख से ज्यादा रकम जमा किया होगा, उसे भी सरकार कालाधन करार दे देगी. उनके मुताबिक सरकार को इन मुद्दों पर एक बार फिर विचार करने की जरूरत है.