इमाम हुसैन की कुरबानी इनसानियत रक्षा का पैगाम

पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर गुरुवार को जुलूस-ए-अमारी निकाला गया. अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से यह जुलूस नवाब बहादुर रोड स्थित चोआ लाल लेन से निकला. इसमें नौहाखानी व तकरीर करते हुए जायरीन चल रहे थे. ऊंट पर लदी अमारी के साथ जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 6:41 AM
पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर गुरुवार को जुलूस-ए-अमारी निकाला गया. अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से यह जुलूस नवाब बहादुर रोड स्थित चोआ लाल लेन से निकला. इसमें नौहाखानी व तकरीर करते हुए जायरीन चल रहे थे. ऊंट पर लदी अमारी के साथ जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेखबूचर की चौराहा व पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा.
इस दरम्यान रास्ते में मौलाना की तकरीर हुई. जुलूस में तकरीर करने दिल्ली से आये आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि एक तरफ यजीद की सेना और दूसरी ओर इनसानियत की रक्षा में जुटे इमाम हुसैन व उनके 72 अंसार बेहतर थे, जो मुस्तैदी से इनसानियत की रक्षा को डटे थे.
उनकी शहादत इनसानित की रक्षा में हुई है. वक्ताओं ने तकरीर में कहा कि हुसैन व खुदा को माननेवाले आतंक नहीं फैलाते, बल्कि समाज में अमन-चैन शांति व इनसानियत का पैगाम देते हैं. जुलूस के नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचने के उपरांत आयोजित मजलिस में मौलाना अब्बास रजा, मौलाना अली अकबर अमन गुजरात, मौलाना नैयर जलालपुरी के साथ मौलाना मुराद रजा रिजवी, बेखार अहमद रिजवी, प्रो इराक रजा रिजवी, मरसूद अली कादरी, मोजफ्फर रजा, अमानत हुसैन, गुलाम मोहसिन जाफरी, सैयद एकराम अब्बास रिजवी व सैयद राशिद रजा रिजवी कर तकरीर हुई.
जुलूस में अंजुमन पंतेजनी के अध्यक्ष तनवीरुल हसन तन्नू, संयोजक सैयद तौकीर हैदर पप्पू, जावेद अहमद बबलू, अफजल अब्बास, सचिव सैयद अली इमाम, सैयद आरिफ हुसैन, अली अब्बास, मोहसिन परवेज,चमडोरिया इमामाबाड़ा के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जौनी व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद हुसैन आजाद व पूर्व अध्यक्ष सलमान हुसैन, शब्बू इमाम, फिरोज हसन के साथ अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-अब्बासिया, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जदिया और दस्त-ए-सज्जदिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए.
अलविदाई मजलिस
अंजुमन-ए-अब्बासिया की ओर से अल विदाई मजलिस का आयोजन हुआ.नौजर कटरा में आयोजित अल विदाई मजलिस में मौलाना रिजवान साहिब की तकरीर के बाद उपस्थित अंजुमन के लोगों ने अलविदा नौहा पढ़ा. इस मौके पर सभी अंजुमन के लोग शामिल हुए.
चुप ताजिया आज
जुलूस-ए-अमारी के बाद शुक्रवार की शाम में शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version