पटना : दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस का दिल्ली स्टेशन पर शाम 5:15 बजे खुलने का समय निर्धारित है, लेकिन बुधवार की शाम छह घंटा 15 मिनट की विलंब से रात्रि 11:30 बजे वहां से रवाना की गयी. ट्रेन देर रात्रि में रवाना होने की वजह से यात्रियों को खाना नहीं परोसा गया.
कानुपर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते सात घंटे ट्रेन और विलंब हो गयी. कानपुर स्टेशन दिन के 11:15 बजे पहुंची और यहां से निकलने के बाद भी ट्रेन में नाश्ता-खाना नहीं परोसा गया. दोपहर एक बजे तक ट्रेन के यात्री भूखे-प्यासे बहाल हो रहे थे, तो खाना को लेकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बाद इलाहाबाद के समीप खाना परोसा गया, जिसमें सिर्फ चावल और दाल परोसा गये. कोई भी सब्जी नहीं परोसी गयी. इसका यात्रियों ने विरोध किया, तो सब्जी के बदले अचार दिये जाने लगे. परेशान यात्रियों ने मुगलसराय स्टेशन पर लिखित शिकायत दर्ज करने के साथ साथ हंगामा भी किया, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
भूखे-प्यासे पहुंचे पटना : कोच संख्या बी-वन के बर्थ नंबर-एक से जंकशन पहुंचे श्रीकांतसिंह ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में टिकट के साथ खाना के भी अग्रिम पैसे लिये जाते हैं.
लेकिन, ट्रेन में नाश्ता-खाना नहीं परोसा गया. दोपहर में खाना दिया गया, तो सब्जी नहीं थी. यह स्थिति सिर्फ कोच संख्या बी-वन में ही नहीं थी, बल्कि सभी कोच में ऐसी ही स्थिति थी. यात्री भूखे परेशान हो रहे थे. परेशान यात्रियों ने मुगलसराय स्टेशन पर हंगामा करने के साथ-साथ लिखित शिकायत की, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई.