25 तक पटना मेट्रो की स्टडी रिपोर्ट
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का राइट्स द्वारा क्विक स्टडी का काम पूरा कर लिया गया है. एजेंसी ने शहर के 33 स्थानों पर सर्वे किया. 15 दिसंबर तक यह रिपोर्ट विभाग को मिल जायेगी. 25 तक यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. मेट्रो प्रोजेक्ट की सहमति के लिए केंद्र द्वारा रिपोर्ट की मांग […]
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का राइट्स द्वारा क्विक स्टडी का काम पूरा कर लिया गया है. एजेंसी ने शहर के 33 स्थानों पर सर्वे किया. 15 दिसंबर तक यह रिपोर्ट विभाग को मिल जायेगी.
25 तक यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. मेट्रो प्रोजेक्ट की सहमति के लिए केंद्र द्वारा रिपोर्ट की मांग की गयी थी. नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में हुई विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पटना में मेट्रो रेल चलाने को लेकर क्विक एसेसमेंट स्टडी (क्यूएसएस) कराया जा रहा है.
नगर विकास मंत्री ने बताया कि करार के तहत राइट्स को क्यूएएस का काम 60 दिनों में पूरा करना है. अक्तूबर में राइट्स की टीम ने पटना के डाकबंगला चौराहे से काम शुरू किया. रिपोर्ट पर अब सैद्धांतिक सहमति मिलने की उम्मीद है. क्यूएएस के तहत पटना मेट्रो रेल के दो प्रस्तावित रूट पर ट्रैफिक वाल्यूम का आकलन किया गया. यह देखा गया कि मेट्रो रूट पर अप और डाउन में किस समय परिवहन का कैसा मूवमेंट रहा.