‘आडवाणी ने दिखाया मोदी सरकार को आइना’

पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्र की मोदी सरकार को आइना दिखाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की यह टिप्पणी कि सदन नहीं चला पा रहे स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 6:53 AM
पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्र की मोदी सरकार को आइना दिखाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की यह टिप्पणी कि सदन नहीं चला पा रहे स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाने वाला है.
उनकी टिप्पणी को केंद्र सरकार को सलाह के रूप में लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को अनसुना कर अपनी मनमानी कर रही है. विपक्षी पार्टियों को प्रधानमंत्री से संसद में जवाब की अपेक्षा क्या नहीं रखनी चाहिए. संसद चलाना सरकार की प्राथमिक जवाबदेही होती है, किन्तु हठधर्मिता से विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version