पटना में ठंड का टूटा पांच साल का रिकॉर्ड, ट्रेनें हुईं लेट, लोग रहे परेशान
पटना : जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी से बिहार में ठंड अचानक बढ़ गयी है. पटना का अधिकतम तापमान का रिकाॅर्ड पांच साल बाद टूट गया है. यहां का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री पर पहुंच गया है, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. 2011 में पटना में आठ दिसंबर को अधिकतम तापमन 22.0 डिग्री […]
पटना : जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी से बिहार में ठंड अचानक बढ़ गयी है. पटना का अधिकतम तापमान का रिकाॅर्ड पांच साल बाद टूट गया है. यहां का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री पर पहुंच गया है, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. 2011 में पटना में आठ दिसंबर को अधिकतम तापमन 22.0 डिग्री था. वहीं, गया व भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम रहने से दिन भर कोल्ड वेव से लोग परेशान रहे.
गया का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से नौ डिग्री कम व भागलपुर में अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से नौ डिग्री कम है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बार की ठंड पिछले कई सालों का रिकाॅर्ड तोड़ेगी. अगले दो दिनों तक कोहरा व ठंड में कमी नहीं होगी. क्योंकि, कहीं भी कोई सिस्टम डेवलप नहीं हो रहा है, जिससे बारिश हो और कोहरे से राहत मिले. अधिकतम तापमान अप-डाउन होता रहेगा.
- ट्रेन का नाम निर्धारित समय रिशिड्यूल समय
- राजधानी एक्सप्रेस शाम 7:00 बजे सुबह 6:30 बजे
- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 5:35 बजे सुबह 6:00 बजे
- मगध एक्सप्रेस शाम 6:10 बजे सुबह 5:00 बजे
- पटना-हाटिया एक्सप्रेस दिन 11:40 बजे शाम 5:00 बजे
- कैपिटल एक्सप्रेस रात्रि 10:45 बजे सुबह9:00 बजे
- राजेंद्र नगर-बंका एक्सप्रेस रात्रि 11:25 बजे सुबह 5:00 बजे
- संपूर्ण क्रांति 13. 30 घंटे
- श्रमजीवी एक्सप्रेस 17 घंटे
- मगध एक्सप्रेस 12 घंटे
- विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 घंटे
- ब्रह्मपुत्रा मेला 11 घंटे
- महानंदा एक्सप्रेस 16 घंटे
- अमृतसर-हावड़ा 15 घंटे
- तूफान एक्सप्रेस 17 घंटे
- नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 15 घंटे
- मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 12 घंटे