पटना : नोटबंदी को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार कोएकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परतीखा हमला बोला है. राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम को देश के आमलोगों की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ उन दो प्रतिशत लोगों की चिंता है जिनके पैसे से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है.
मोदी को भारत नही,India की चिंता है।80%भारतीय कृषि से जुड़े हैं,लेकिन मोदी को 2%Indians की चिंता है जिनकी पूंजी से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2016
साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा है कि देश की 80 प्रतिशत जनता कृषि से जुड़ी है, लेकिन उनकी चिंता पीएम को नहीं है. वह सारे फैसले सिर्फ देश के दो प्रतिशत लोगों के लिये लेते हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुये इसे वापस लेने की मांग कर चुके है.